कुमाऊँ का कैलास मंदिर : एक हथिया मंदिर- भाग-2
कुमाऊँ का कैलास मंदिर : एक हथिया मंदिर- भाग-2 एक हथिया मंदिर की कुल ऊँचाई 10 फीट 2 इंच है। मंदिर की कुल लम्बाई मण्डप सहित 8 फीट 2 इंच तथा चौड़ाई 4 फीट 1 इंच है। इस प्रकार मंदिर की लम्बाई और चौड़ाई में 2 और 1 का अनुपात है। इस एकाश्म मंदिर का आधार शिलाखण्ड की लम्बाई 16 फीट 2 इंच तथा चौड़ाई लगभग 12 फीट 3 इंच है। जबकि मंदिर के इस आधार शिला सहित सम्पूर्ण विशाल शिला की कुल लम्बाई 34 फीट 9 इंच है, जिसमें से 18 फीट 7 इंच लम्बा, 12 फीट 3 इंच चौड़ा तथा 9 फीट 8 इंच ऊँचा शिलाखण्ड शेष है। इस विशाल शिला, जिसे काटकर मंदिर को निर्मित किया गया, को ही इतिहासकार प्रो. अजय रावत ने चट्टान की संज्ञा दी, जो मात्र एक विशाल शिला है। चट्टान या पहाड़ इस शिला स्थल से लगभग 20 मीटर दक्षिण में है। इस एकाश्म मंदिर का अर्द्ध-मण्डप एक खुला पोर्च जैसा है, जिसकी लम्बाई और चौड़ाई 4 फीट 1 इंच है। अर्थात अर्द्ध-मण्डप का आधार वर्गाकार है। यह अलंकृत आलेखन युक्त मण्डप दो स्तम्भों पर टिका हुआ है। एक स्तम्भ को आधार, धड़ और शीर्ष पर कमलाकृति चौकी में विभाजित कर सकते हैं, जिसकी कुल ऊँचाई मात्र 3 फीट 1 इंच तथा धड़ की औसत ग